नारायण साकार हरि मानव सद्भावना मिलन सत्संग समापन पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
संवाददाता रनवीर सिंह : बाह आगरा नरहोली गांव के पास हाइवे रोड़ बाह आगरा मार्ग पर एक महीने तक चलने वाला नारायण साकार हरि का सदभावना समागम मानव मंगल मिलन का समागम आज 15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चल रहा । सत्संग का आज नारायण साकार हरि के भजनों के साथ हुआ समापन । पांडाल में बैठे सभी नारायण साकार हरि के मानने वाले मानव प्रेमियों ने उनके बताए हुए रास्ते पर और उनके बचन मानने के लिए,सभी मानव प्रेमियों को मानवता के रास्ते पर चलने का प्रेरित और उनके सद्गुणों का और आप बीती बातों का बयान किया।
अंतिम दिन के समापन पर मानव प्रेमी हुए भाव विभोर एक दुसरे को बिछड़ते देख माहौल हुए गमगीन। कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान और उनके सभी कमेटी के सदस्य श्री दिनेश फोजी, बिजेंद्र फोजी, परमाल सिंह राम प्रकाश दीवान सिंह, राम शंकर शर्मा,तारा चंद,जगदीश और सभी कमेटी के सदस्यों ने मिलकर क्षेत्र के पत्रकार बन्दुओं का शॉल
उढा कर किया सम्मान । पत्रकार रनवीर सिंह जनवाद टाइम्स , वीर दुबे हिंदुस्तान संवाद दाता, सुरेश राज पूत अमर उजाला और अलख दुबे सर्कल न्यूज़ सहित चौकी प्रभारी मनीष कुमार जरार, चम्बल वाइल्ड के डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार एडवोकेट सहित सभी किया सम्मानित।।