दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कलों में मेगा पी.टी. एम. का आयोजन एक सराहनीय पहल
संवाददाता अरविन्द सागर : आज 4 जनवरी 2020 को दिल्ली में दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कलों में मेगा पी.टी. एम. का आयोजन सरकार द्वारा कराया गया । जिसमें अभिवावकों का स्कूलों में तांता लगा रहा। अभिवावकों एवं बच्चों से फीडबैक लेने पर बताया कि स्कूलों में स्मार्ट क्लास, बिजली , पंखें, पानी टॉयलेट और सफ़ाई , अच्छी पढ़ाई सभी आदि की सुविधा मिल रही हैं। केजरीवाल सरकार तारीफ की। अभिभावकों का मानना है कि प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हैं दिल्ली के सरकारी स्कूल हैं ।
पी.टी. एम. में आ रहे अभिवावकों अध्यापक गण स्वागत भी करते दिखे । हेल्प डेक्स लगाकर मदद भी
शिक्षकों के द्वारा किया गया । बच्चों कक्षा में जाने का साथ ही सभी स्कूलों मे अभिभावकों के लिए चाय
बिस्कुट की भी व्यवस्था देखी गयी । सभी शिक्षकों का मीटिंग सफल बनाने बहुत योगदान रहा । शिक्षा के उच्च अधिकारियों ने भी सभी स्कूलों में जायजा लिया डिप्टी डायरेक्टर यमुना विहार , डॉ नीरज ने सभी स्कूलों का दौरा किया। विद्यालय प्रमुख श्री के.पी सिंह राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय ई ब्लॉक नन्द नगरी ।
प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार गौतम , वाइस प्रंसीपल डी.एस. चौहान , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जनता फ्लैट ।
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार जी . भीष्म पितामह सर्वोदय बाल विधालय बी ब्लॉक नन्द नगरी दिल्ली ।अध्यापक गण , स्टाफ, सैक्रट्ररी शीलेन्द्र कुमार जी, योगेश कुमार , जवाहर हुसैन , संजय आनंद , शशी भूषण , अनिल कसाना , बदनसिहं , अशोक कुमार , लोकेन्द्र कुमार निर्भय , सतीश बैसला , राजेन्द्र कुमार आदि एस एम सी कमेटी मास्टर सुशील कुमार ,एम एल ए नामिनी मंन्जीत सिंह आदि उपस्थित रहे।