Breaking Newsआगराउतरप्रदेशखेल
तीर्थ धाम बटेश्वर में शनिवार को मंदिर परिषर क्षेत्र के बने ग्राउंड में सावन की दोज को मंदिर परिषद की तरफ से कब्बडीऔर लम्बी कूद का आयोजन
बटेश्वर।तीर्थ धाम बटेश्वर में शनिवार को मंदिर परिषर क्षेत्र के बने ग्राउंड में सावन की दोज को मंदिर परिषद की तरफ से कब्बडी।और लम्बी कूद का आयोजन किया गया विजय टीमों को मंदिर परिषद की तरफ से विजई टीमों को नगड़6 इनाम ओर लम्बी कूद में प्रथम ओर दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाडियों को मंदिर कमेटी की तरफ से ईनाम दिया गया।
कबड्डी में प्रथम स्थान पाने वाली भरतार की टीम ने गांव कली जर को 4 पॉइंट से हराकर ईनाम अपने नाम की इसी प्रकार लम्बी कूद में जेत पुर उदय पुरकला के अनिकेत सिंह प्रथम ओर खितौली फिरोजाबाद के नीरेश यादव ने लम्बी कूदमें दूसरा स्थान पर रहे।सभी कोमंदिर निर्णायक कमेटी के सदस्य प्रदीप भदोरिया।जसवंत यादव।जोनी भदोरिया रेफरी की भूमिका अरुण यादव और राजा पण्डित रहे।