जरार बाह आगरा में जल विहार, जल एकादशी प्राचीन मेले का आयोजन

संवाददाता रनवीर सिंह : जरार बाह आगरा में प्राचिन जल बिहार मेले का उदघाटन फतेपुर सीकरी के सासंद की धर्म पत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी चाहर ने फीता ओर दीप प्रज्वलित कर जल बिहार मेले का किया उद्धघाटन किया मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने मेले के चप्पे चप्पे पर पुलिस मुस्तेद रही और एक से एक बढ़ कर झांकी यों की
शोभा यात्रा निकाली गई मेले में भजन कीर्तन रसियों का दौर कवि सम्मेलन ने लोगों बहार से आये हुए कवियों ने एक सेएक बढ़ कर ओर हास्य कवियोंन ने अपनी अपनी कविता ओं के माद्यम से से लोगों लॉट पॉट करदिया।मेला कमेटी के अध्यक्ष उमेश कुमार सिसोदिया ने मेले में आये हुए सभी दुकान दार भाईयों को मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाई इन सभी को
ओर ह्रदय से सभी को दी शुभ काँमनाये।इस मौके पर मेले के सभी मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को ओर मीडिया प्रभारी किताब सिहं वर्मा सहित सब्जी प्रेस मीडिया के पत्र कारों को तह दिल से दिया जो न्यूज पेपर के माद्यम से लोगों तक जल विहार मेले का प्रसार प्रचार किया।जरार मेले में निकली: दाऊजी महाराज की शोभा यात्रा ।। दाऊजी महाराज की जगह-जगह उतारी गई आरती।बाह (आगरा) कस्बा
जरार में आयोजित ऐतिहासिक जलविहार मेले के अंतर्गत सोमवार को धूमधाम के साथ श्री दाऊजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया शोभा यात्रा मैं क्षेत्रीय ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने
को मिली ।मेले का उद्घाटन सांसद राजकुमार चाहर की धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी ने किया इस अवसर पर कर्मवीर चाहर, उमेश सिसोदिया, किताब सिंह वर्मा, नरेंद्र झा ,जितेंद्र सिसोदिया, विनोद कुमार कमल वर्मा ,अमित अमन गुप्ता सुरेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता संतोष तोमर हरि सिंह आदि उपस्थित थे।श्री दाऊजी महाराज की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती हुई देर रात 11:00 बजे होली चौराहे पर डोले की आरती के बाद समापन हुई। शोभा यात्रा समापन के बाद। मेन चौराहा जरार पर कबीर पंथ भजन प्रस्तुत किए गए जिसमें लोग संपूर्ण रात्रि कबीर पंथ भजनों मैं मधु मगन हो गए और अन्य अन्य स्थानों पर आल्हा ढोला भजन कीर्तन आदि महफिले सजी रही मेले का संचालन मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी किताब सिंह वर्मा ने किया ।