जनपद प्रतापगढ़ मान्धाता ग्राम पंचायत गुडरू में आज सदर विधायक राज कुमार पाल व विश्वनाथगंज के विधायक डा. आर के वर्मा का जोरदार स्वागत
संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ मान्धाता ग्राम पंचायत गुडरू में आज सदर विधायक राज कुमार पाल का हुआ जोरदार स्वागत व विश्वनाथगंज के विधायक डा. आर के वर्मा ने जनता के बीच अपने विधान सभा में किये गये सरकार की
विकास कार्यो से अवगत और कहा की जो सत्तर सालो में विकास नहीं हुआ उसे पूरा कर के और कहा की पिछली सरकार में सपा और बसपा व कन्ग्रेस में बहुत अपराध हुआ और विधयाक व मंत्री ने देश को
लूटने का काम किया है वही दूसरी तरफ विधयाक जी के बगल में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महंत बजरंगमुनि उदासीन जी महाराज जो कि मुंबई में मालेगांव में जो बम विस्फोट हुआ था उसमे महंत जी
आरोपी थे आज इस सरकार में बाबा बने हुये है और दूसरे को क्या शिक्षा देगे और सदर विधयाक राज कुमार पाल से रविन्द्र पाल (दारा) की मुर्ति स्थपित करने के लिए कहा भारत में जब विदेशी लोग आते है तो दारा व काशी को पूछ्ते हैं माल्यार्पण में ग्राम प्रधान पुत्र दीपक सरोज प्रदीप पाल वीरेन्द्र पाल ने स्वागत किया कार्यक्रम में हिन्दू अभिषेक यादव राम कृपाल पांडेय राजीव पाल अर्जून यादव बहुत से लोग काफ़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे ।