जनपद प्रतापगढ़ बहुजन मुक्ति पार्टी के नेता हरिकेश कुमार गौतम पहुचे ग्राम नारायणगंज थाना मांधाता पीड़ित इश्तियाक पुत्र मुर्तजा के घर
संवाददाता गुलाब चंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ बहुजन मुक्ति पार्टी के नेता हरिकेश कुमार गौतम पहुचे पिडित के घर । आज 23 अगस्त को ग्राम नारायणगंज थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ मे पीड़ित इश्तियाक पुत्र मुर्तजा के घर पर पहुंचकर पीड़ित का हालचाल जाना और जालिमों के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग धनराशि दिया गया ।
यह घटना 24 जुलाई 2019 की है जिसमें मजलूम गरीब परिवार से इस्तियाक पुत्र मुर्तजा को जबरन रात्रि में घर। मे घुस कर 20, 30 पुलिस प्रशासन ने मिलकर जबरजस्ती घर से उठा लिया था और रास्ते में ले जाकर फर्जी एनकाउंटर किया था । इस फर्जी एनकाउंटर का। हम पुरजोर विरोध करते हैं। पीड़ित परिवार बहुत गरीब है।इस परिवार में कमाने वाला इस्तियाक ही था।आज वह जेल मे है।घर की स्थिति बड़ी दयनीय है। लेकिन यह लड़ाई इंसाफ की है ।
पीड़ित को पुलिस प्रशासन ने जानबूझकर फर्जी इनकाउन्टर किया है। इस इंसाफ की लड़ाई में हम सभी साथ है और समाज के बुद्धिजीवियों से भी विनती है कि पीड़ित का साथ सहयोग देने के लिए पीड़ित के साथ आइये जिससे इंसाफ मिल सके I
हरिकेश कुमार गौतम प्रत्याशी 248 सदर विधानसभा उपचुनाव प्रतापगढ उ0प्र0 बहुजन मुक्ति पार्टी ।