Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल मौर्या की मनचलें ने किया पिटाई, कार्यवाही ना होने पर जिला मुख्यालय धरने की चेतावनी
संवाददाता गुलाबचंद चंद गौतम : चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष हीरालाल मौर्य निवासी ग्राम मान्धाता मौर्य को मान्धाता थाने से 200 मीटर दूर पुरेकौली तिराहे के पास एक मंचली युवक ने गाली देते हुए पीट दिया हीरालाल का सिर्फ इतना कसूर है
कि उसका घर कोतवाली मान्धाता के ठीक सामने है और वह चौकी दार है चौकीदार संघ के जिलाअध्यक्ष मौर्य ने आप बीती घटना की शिकायत कोतवाल मान्धाता से की है इस घटना को लेकर चौकीदारों में काफी आक्रोश है । कार्यवाही न होने पर चौकीदार संघ ने जिला मुख्यालय पर धरना देने की दिया चेतावनी।