Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
चंबल नदी खतरे के निशान पर , एसडीएम बाह ने दिए सतर्क रहने का निर्देश
संवाददाता रनवीर सिंह : चंबल नदी पिनाहट घाट पर बना चम्बल परियोजना के पुल से खतरे के निशान के लगभग पार करने की खतरे के निशान तक पहुचं सकती है । एस डी एम बाह ने सभी सिचाई
बिभाग ओर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चम्बल के बसे किनारे गांवों के लोगों को सतर्क रहने के लिए रात्रि को गांवों में रहने के दिये निर्देश।चम्बल के बढ़ते जल स्तर में एक लोहे का कनटेंर पानी के तेज बाहे में लोग नाव से पकड़ ने की कोशिश कर रहे हैं अपनी जान खतरे में डाल कर। 129 मीटर के करीब पाहुच गई है 1 घंटे ने 3 फुट पानी बढ़ रहा है ।
चंबल नदी में बहकर आये कंटेनर को जान जोखिम में डाल पकड़ते ग्रामीण ।