Breaking Newsउतरप्रदेशदेशप्रतापगढ़
कोहडौर रखहा प्रतापगढ़ मार्ग बना जान लेवा
संवाददाता गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ़ : कोहडौर प्रतापगढ़ जान लेवा बन गया कोहड़ौर रखहा मार्ग।
कोहडौर पी डबलू डी विभाग को नही है राहगीरो की मौत की परवाह I कोहड़ौर से रखहा मार्ग पर कंधई बाजार से लेकर मधुपुर से तिवारी पुर कला गाँव तक सड़क के किनारे लगे बबूल के पेड़ खून के प्यासे हो गए हैं एक माह के भीतर दर्जनों सड़क दुर्घटना हो गयी है जिसमे दो लोगो की जान भी चली गयी है ।
इसकी जानकारी पी डबलू डी विभाग के कर्मचारियों को है लेकिन वो है कि मौज कर रहे हैं तथा और भी हादसे का इंतजार कर रहे I