अपराधत्वरित टिप्पड़ीमध्यप्रदेश
अम्बाह विधानसभा के पोरसा शहर मे 25 वर्षीय अंजली राठौर की गोली मारकर कर निर्मम हत्या
संवाददाता रनवीर सिंह : अम्बाह विधानसभा के पोरसा शहर में एक मासूम अंजली राठौर की गोली मारकर जो निर्मम हत्या की गई है पोरसा के लोगो ने रस घटना की घोर निंदा की और प्रशासन को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द प्रशासन दोषियों पर कडी कार्यवाही करें और ऐसे गुंडों के अंदर अब
प्रशासन का डर दिखाना ही होगा और इनको बताना होगा कि अब गुंडों को समर्थन और बढ़ावा देने बाली सरकार नहीं है| और इनको बताना होगा हमारी बहन बेटियों पर अत्याचार करने बालो के लिए एक ही सजा है फांसी |
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा तहसील में अज्ञात गुंडों ने 25 वर्षीय किशोरी अंजिली राठौर की गोंली मारकर की बुधवार शाम के समय। मौके पर पुलिस की गाड़ी के शीशा तोड़ डाले और हो गए फरार।