- बटेश्वर।तीर्थ धाम बटेश्वर की तीर्थ नगरी में सात समुंदर पार अमेरिका के कूलेंट शहर से आये ऋषि मुनि बल्डन उर्फ ऋषि भारती ओर उनकी पत्नी साध्य्वी अलकेण्डर उर्फ माया भारती ओर साथ मे आये मुनि लायक भारती जो आवाहन आखाड़ा काशी से आये अपने गुरु बटेश्वर भारती आश्रम में से आकर मंदिर के मुख्य गेट पर आशन लगाकर लोगों को देरहे है आशीर्वाद सोमवार को बटेश्वर में देखने और श्रद्धा लुओं में आशीर्वाद लेने को लगी भीड़।
बाबा ऋषि मुनि भारती लोगों को कई तरह के आशन करके बतारहे है कि आशन करने से शरीर स्वस्थ और मन प्रशन्न रहता है उनके साथ आये मुनि लायक मुनि ने बताया कि ये आवाहन अखाड़ा काशी से अपने गुरु बटेश्वर भारती भारती आश्रम पर आए हुए है दोनों अमेरिका के कुलेंट शहर के निवासी है वर्तमान में
काशी आवाहन अखाड़े में रहते है।इन्हें बटेश्वर तीर्थ धाम में आकर मंन्दिर पर आशन लगाकर।श्रद्धा लुओं को दे रहे है आशीर्वाद।