मेरठ न्यूज़ : मेरठ प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धाओ की दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में आईजी जोन मेरठ, एडीजी जोन मेरठ, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण द्वारा बेगम पुल पर आयोजित जागरण प्रार्थना सभा में शामिल होकर कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तांकि कोरोना योधाओं की आत्मा को शांति मिल सके।
वहीं थाना देहली गेट के अंतर्गत घंटा घर चोराहे पर भी सभी पुलिस अधीक्षक व उनकी सहयोगी टीम और आम जनता द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और जनत से यह भी अपील की है कि अभी खतरा टला नही है तो मास्क ,सेनिटिज़ेर, गल्फ्स और दो गज की दूरी का ध्यान रखे। आपकी सुरक्षा आपके परिवार की सुरक्षा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी भी बात के सड़को पर ना निकले। अपनी और दूसरो की सुरक्षा का ध्यान रखें। कॉविड 19 का जो खतरा है वो अभी टला नही है। हम सब को मिलकर इस चैन को जल्द से जल्द तोड़ना है।