मेरठ न्यूज: पल्लवपुरम मंडल में जाट समाज की बैठक आयोजित

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 10 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों में खलबली मची हुई है। जनता का वोट बैंक अपनी आकर्षित करने के लिए बार बार जनसंपर्क करना। और उनको विश्वास दिलाना की सरकार आपके लिए क्या क्या कर सकती है। उस बात का बार बार वर्णन किया जा रहा है। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए
पल्लवपुरम मंडल के तक्षशिला पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई जाट समाज की बैठक में उपस्थित हुए मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। व जाट समाज द्वारा अमित अग्रवाल को समर्थन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा की प्रभारी व नेशनल कुश्ती चैंपियन बहन बबिता फोगाट जी व कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह पैसल, डॉ ओमपाल सिंह, अचला सिंह, मंडल अध्यक्ष जयवीर राणा, यशपाल सिंह जी (प्रधानचार्य), डॉ विमल मलिक, चौधरी सीपी सिंह, डॉ परुषोत्तम तोमर (प्रोफेसर), सभी सम्मनित लोग उपस्थित रहे।