आजमगढ़ अतरौलिया: थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का किया गया आयोजन

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता
बता दें कि शनिवार को थाना परिसर में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त करते हुए 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।वहीं राजस्व संबंधित मामलों को राजस्व निरीक्षक को सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश दिया गया ।
बता दें कि थाना परिसर में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी रही तो वही राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति कम होने की वजह से कुछ मामलों का निस्तारण समय बद्ध तरीके से नहीं हो सका ।वही मौके पर क्षेत्राधिकारी तथा नायब तहसीलदार के द्वारा छोटे-मोटे लंबित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जिसमें आए हुए फरियादियों ने अपनी सहमति जाहिर की ।
नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति कम होने पर बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार को तहसील परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्व निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी, सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ,जितेंद्र सिंह, रामकिशोर शर्मा ,सुल्तान सिंह ,गोपाल जी तथा राजस्व निरीक्षक आदि लोग मौजूद रहे।