संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अगल अलग तरीके से पोस्ट डालने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। थाना किठौर प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 11 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हाथ में तमंचा लेकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसकी थाना किठौर पुलिस द्वारा गहराई से जांच करते हुए पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाथ में तमंचा लेकर डांस करने वाला युवक सोनू पुत्र राजू निवासी ग्राम आसिलपुर थाना किठौर मेरठ है। उक्त अभियुक्त को 13 जुलाई को थाना किठौर क्षेत्र साईफन से मुखबिर की सूचना पर ग्राम आसिलपुर से सिलोर रोड सरकारी ट्यूबवेल के पास से एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 277/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पर करवाई करते हुए। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।