Breaking News

अमृत अटल योजना के नल जल का अमृत आखिर मिलेगा कब?

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

अटल अमृत योजना के तहत बेतिया नगर निगम क्षेत्र में 101.92 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत नल जल योजना शिलान्यास के करीब 4 वर्ष बाद भी अधर में लटका हुआ है। इसकी खोज खबर लेने वाला तक कोई नहीं है।

Amrit Jal yojana Bihar

इस योजना का टेंडर नालंदा इंजिकान प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी ने ले रखा है। कंपनी द्वारा इस योजना के तहत करीब 4 वर्ष पूर्व नगर निगम परिसर में एक बड़ा पानी टंकी का निर्माण शुरू किया गया था जो आज तक कच्छप गति से चल ही रहा है।

img 20211229 wa0011

सूत्रों के अनुसार इसके निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप मटेरियल नहीं लगाने और भारी अनियमितता बढ़ते जाने के कारण जब 25 दिसंबर को टंकी में पानी भरा गया तो झरने की तरह पानी चुने लगा। बताते चलें कि इस योजना के तहत नगर निगम के कुल 39 वार्डों के 6 वार्ड क्रमशः 21, 23, 24, 33, 34, 35 में पानी की सप्लाई की जानी है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अटल अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में नल जल योजना कहां तक सफल होगी यह अभी समय के गर्त में है।

कंपनी के सूत्रों के अनुसार इस योजना को तीन साल में चालू कर देना था पर कार्य कच्छप गति से होने के कारण कई बार इसका अवधि विस्तार करते हुए 31 दिसंबर 2021 को ही चालू कर देना था लेकिन अभी पानी टंकी को चालू करने में कितना समय लगेगा यह कहा नहीं जा सकता।

सूत्रों के अनुसार दो कंपनियों को पूरे बिहार के नल जल कार्य का टेंडर दिया गया है जिसमें नालंदा इंजिकॉन भी सम्मिलित हैं। दोनों कंपनियों की कार्य इतनी धीमी गति से होने के बावजूद बिहार सरकार की नजर इन संवेदक कंपनी पर नहीं है। हालांकि संवेदक सूत्रों की जानकारी के अनुसार कार्य अपूर्ण होने की जानकारी नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव तक को है और वहीं से अवधि विस्तार दिया गया है।

वहीं बुडको व नगर निगम के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि टंकी का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और उसकी अभी प्रोपर प्लास्टर और वाटर पूर्फिंग नहीं की गई है। जिस कारण पानी भरने पर लिकेज कर रहा था। अभी उसमें काम बाकी है। हालांकि जब उनसे जलापूर्ति के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2022 तक पानी की सप्लाई उन सभी वार्डों में शुरू हो जाएगी जहाँ पाइपलाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

आपको बताते चलें कि नालंदा इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बेतिया नगर निगम के 39 वार्ड में पानी सप्लाई के लिए 6 स्थानों पर पानी टंकी का निर्माण करा रही है। हालांकि अभी उन सभी 6 जगहों पर पानी टंकी का कार्य प्रगति पर ही है। कहीं भी यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका है।

नगर निगम परिसर, बाजार समिति के समीप, बसवरिया, लिबर्टी सिनेमा के समीप, उत्तरवारी पोखरा के समीप व घुसुकपुर इन 6 जगहों पर टंकी निर्माण का कार्य चल रहा है।

नल जल के लिए बिछाई गई पाइपलाइन के लिए शहरों के सभी गली मोहल्लों की सड़कों को तोड़ दिया गया है और उसकी निर्माण तक नहीं कराई गई है।

जबकि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी व जिलाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा कई बार सड़क के मरम्मति का निर्देश जारी किया गया था परन्तु वो निर्देश भी धरातल तक पहुंचने में दम तोड़ दी।

ऐसे में सरकारी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना के निर्माण कार्य की गति को देखकर सरकार के ही महत्वकांक्षा पर तारांकित प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स