संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली जी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 15 जून को थाना कोतवाली जनपद मेरठ पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्त कासिम पुत्र कयूम निवासी गली नंबर 3 खुशाल कॉलोनी स्टार पब्लिक स्कूल के पास थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 97/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना पुलिस से बात की गई तो थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास के चलते पुलिस ने जगह जगह टीम बनाकर वांछित वारंटी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान शुरू कर दिया है। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। और ऐसे अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। और इनको जेल भेजा जा सके। ताकि ऐसे लोग समाज में रह कर किसी घटना को अंजाम ना दे सके। और समाज के लोगो को सुरक्षित रखा जा सके।