मेरठ न्यूज: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना कोतवाली पर 20 अक्टूबर की रात्रि को दो अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर घुस कर चोरी कर ली गयी थी जिसमें नईम पुत्र खाता रोड के द्वारा थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 194 / 21 धारा 457, 380 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था चोरी की घटना को चुनौती मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के द्वारा दिशा निर्देश दिये गये जिसमें एसपी सिटी व पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के दिशा निर्देशन में टीम का गठन कर खुलासा करने के लिए लगाया गया था जिसमें थाना कोतवाली पुलिस को प्रभारी निरीक्षक अमरदीप लाल के नेतृत्व में सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त हशीर पुत्र अतीक निवासी खत्ता रोड शाहपीर गेट थाना कोतवाली को चोरी के माल सहित आज 23 अक्टूबर को समय 11:30 बजे हापुड़ अड्डा चौराहे से गिरफ्तार किया गया जो एक अभयस्त अपराधी हैं जिससे पूछताछ में एक ओर चोरी का खुलासा हुआ है जिसे बाद आवश्यक कार्रवाई माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
हाशिर पुत्र अतीक निवासी खता रोड शापीर गेट थाना कोतवाली मेरठ उम्र 23 वर्ष। फरार अभियुक्त का विवरण साकिब पुत्र अय्यूब निवासी शाहघासा थाना कोतवाली मेरठ। बरामदगी का विवरण 2000 रुपए संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-131 /21 धारा 380 /411 आईपीसी थाना कोतवाली मेरठ, 02 कड़े पीली धातु सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 194/2021 धारा-457/380/411 थाना कोतवाली मेरठ, 01 हार पीली धातु, 01 हार पीली धातु, 01 नथ तार वाली पीली धातु, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 01हार पीली व सफेद धातु, 01 सफेद धातु की भारी पाजेब, 01 पाजेब सफेद धातु की, 02 कान के बुंदे पीली धातु, 02 कान के सफेद पीली धातु, 01 घडी की चैन, 01 घडी फिनेक्स, 01 अंगुठी पीली व सफेद धातु की, 08 नाक की लोंग पीली व सफेद धातु, 1,62,000/- रुपये नगद, एक अदद स्कूटी -यूपी-15डीए-5118