रिपोर्ट शिवेन्द्र कुमार दूबे
दिनांक 13 अगस्त 2024 को प्रातः 8:00 बजे से जगतपुर इंटर कॉलेज, जगतपुर, वाराणसी के खेल मैदान में ऑफशियेटिंग कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह के निर्देशन में एनसीसी के सीनियर डिवीजन के 52 और जूनियर डिवीजन के 42 कैडेटों की भर्ती की गई ।

भर्ती में प्रधानाचार्य श्री बिपिन चंद्र राय, कैप्टन एस ०के ०दूबे, थर्ड ऑफिसर जगजीत सिंह ,सूबेदार मेजर दिगंबर सिंह, नायब सूबेदार रामखेलावन सिंह, हवलदार पुष्पराज सिंह, हवलदार इस्लाम अली,हवलदार सुधीर सिंह, हवलदार मोहम्मद शकील अंसारी सहित सभी कक्षाध्यापक और शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। भर्ती की प्रक्रिया कुशलता पूर्वक संपन्न हुई।