Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: माँ के भक्ति मे डूबा सोनपुर वासी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो मे माँ दुर्गा की कलश स्थापना के बाद विभिन्न क्षेत्रो मे पूजा अर्चना शुरू हो गई है,वही विभिन्न घरो मे भी श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्तगण सुबह से ही अपने घरो एवं स्थापना स्थापना स्थानो पर देवी माँ की तस्वीर व व प्रतिभा की पूजा आरंभ कर दी है।माँ दुर्गा,माँ जगदंबा सहित अन्य-अन्य देवी देवताओं की जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय से गुजमय हो गया है,हालांकि सरकार के गाइडलाइन के तहत डीजे वाला साउंड नही बजाया जा रहा है।इससे पूजा का रंग फीका जरूर लग रहा है पर भक्त की श्रद्धां आस्था उत्साह से भक्तगण माँ के आराधना मे कोई कसर नही छोड़ रहे है।सभी भक्तगण माँ को प्रसन्न करने मे लगे हूए है,वही गोपालपुर पंचायत मे देवी स्थान परिसर मे इस समय शारदीय नवरात्र के अवसर पर चहल-पहल बनी हूई है।यहाँ लगभग सौ की संख्या मे पुरूष व महिंला श्रद्धालुओं समूह मे दुर्गा सप्तशती पाठ पढते है।अहले सुबह से श्रद्धलू गंगा स्नान कर यहां देवी स्थान पहंचते है।इस आयोजन मे पूजा समिति की ओर से सोशल डिस्टेसिग का पूरा-पूरा पालन हो रहा है।आर्चाय विजय ओझा इस आयोजन को बनाने मे अपनी महती भूमिका निभा रहे है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स