संवाददाता राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: महुँआ विधानसभा126 से रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र सिह कुशवाहा ने महुँआ के पूर्त व जदयू के बागी विधायक डाँ,रविनद्र राय उर्फ डाक्टर रविनद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यहां यह देखना दिलचस्प होगा की कभी जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास रहे उपेंद्र सिह कुशवाहा और जदयू के बागी विधायक डाक्टर रविनद्र यादव की जोड़ी क्या गुल खिलाती है।