Breaking News

Vaishali News:  तीसरे चरण के चुनाव मे सौ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों ने भी भाग लिया।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।महुँआ-तीसरे चरण के चुनाव मे सौ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध ने भी भाग लेकर महापर्व मे अपनी भूमिका निभाई।यहाँ110वर्ष की महिला ने वोट डालकर इस महापर्व मे योगदान दिया।इसी तरह वृद्धों ने चुनाव मे अपनी भूमिका निभा कर खुशी का इजहार किया।महुँआ प्रखंड की मंगुराही पंचायत अतर्गत तरोड़ा मे 111वर्ष की महिला सीता देवी ने मताधिकार का प्रयोग किया।उन्हें पोता गोद मे उठाकर मतदान केन्द्र पर ले ग्ए और मताधिकार का प्रयोग कराया।इस दौरान महिला को महापर्व मे भाग लेने पर खुशी महसूस हूआ।उधर फतेहपुर पकरी मे बूथ संख्या105पर101वर्षीय लखु राय ने मताधिकार का प्रयोग किया।वोट डालने के बाद इन वृद्ध मे काफी खुशी दिखी।उन्होंने बताया कि अब अगला वोट वह गिराते है या नही।इस बार वोट देकर उन्हें अपनी इच्छा पूरी कर ली है।इस बार के चुनाव मे खासियत यह रही कि यह बिल्कुल शांतिपूर्ण हूआ।यहाँ कही से भी कोई अप्रिय घटना नही हू्ई।उम्मीदवारों मे भी दोस्ताना संबंध बरकरार रहा।उम्मीदवार एक दूसरे से हाथ मिलाते रहे।इस बार वोट को लेकर मतदाता आवेश मे नही दिखे।सभी वोटर शांति से वोट डालकर अपने काम पर लग ग्ए।इससे कही भी अशांति नही हू्ई।महिलाओं तो पहले वोट डालकर ही घर मे चुल्हा जलाना शुरू किया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स