संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली जिले के बराँटी ओपी के एस ओ मुनेश्वर प्रसाद यादव ने 21/12/2020को शाम लगभग 5बजे गुप्त सूचना के आधार पर बेझा मिल्की गांव मे एक झोपड़ी नूमा मकान मे विदेशी शराब होने की सूचना मिली।मुनेश्वर प्रसाद यादव ने अपने दल बल के साथ बेझा गावं मे झोपड़ी मे रखा विदेशी शराब बरामद किया।अब सवाल है कि सरकार प्रतिदिन शराब पर सिकंजा कसते जा रहे परन्तु शराब का तस्करी रूकने का नाम नही ले रहा है।
आखिर कार दूसरे राज्य से शराब कैसे बिहार मे प्रवेश करता है।कही न कही प्रशासनिक अधिकारी से मिलीभगत होगा।सुशासन बाबु शराब बंदी पर एक पर एक सख्त कानून बना रहे है पर शराब तस्करी उस कानून को धज्जियां उड़ाते हूए तस्करी करते जा रहे है।बिहार सरकार को अपने प्राशासनिक अधिकारी पर अंकुश जब तक नही लगेगा तब तक शराब तस्करी नही रूकेगी।इसलिए सरकार अपने आलाधिकारियों पर अंकुश लगाएं।जब जब शराब तस्करी पर सरकार कानून मे संसोधन करती आ रही है।उतना ही ज्यादा शराब तस्करी मे वृद्धि होते जा जा रहा है।शराब तस्करी को थोरा भी कानून का डर नही महशूस हो रहा है।सरकार भले ही शराब बंदी घोषणा किया परन्तु दूसरे राज्य से शराब आना बंद नही हो रहा है।आम जनता का कहना है शराब बंदी से कोई फायदा नही हो रहा है।पहले से ज्यादा राज्य मे या गांव,कसवे मे शराब बिक रहा है।