संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।भगवानपुर-सराय लालगंज विधानसभा क्षेत्र के शंभोपुरकोआरी गांव स्थित मध्य विद्दालय मे लोक जनशक्ति पार्टी के वर्तमान विधायक सहित जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार साह के पक्ष मे बहुमत को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया।

अगली लोजपा की सरकार मे सात निश्चय योजना की जांच कराई जाएगी और मुख्यमंत्री दोसी पाए ग्ए तो जेल जाएं जिसने बिहार को बर्बाद किया है,वैसे लोगो को मुख्यमंत्री बनने का अधिकार नही है।शराब तस्करी का पैसा नीतीश के जेब मे जा रही है,माता सीता से आर्शीवाद लेने सीतामढी गया था।जैसे अयोध्या मे राम मंदिर बना है।उसी तरह माँ सीता का भव्य मंदिर सीतामढ़ी मे बनाउंगा।माँ सीता के बिना भगवान राम अधूरा है।जाती वयवस्था बनाकर राज्य को बर्बाद किया जा रहा है।प्रखंडो मे अफसर शाही हावी है।वगैर रिसवत के काम नही होते यदि अधिकारी मेरे सरकार मे काम नही करेगे तो उन्हें भी जबाब देना होगा।बिहार मे कोई जाति नही है।बिहार मे केवल गरीबी जाती है।अगले10बारह दिनो मे आप लोग जाती धर्म से उपर उठकर मुझे सहयोग करे मै अकेला वयवस्था नही बदल सकता आपका सहयोग मिलेगा तो बिहार की सूरत बदल दूँगा।बिहार के छात्रो कोटा जा रहे है क्यों की यहाँ शिक्षा उचित एवं अच्छी वयवस्था नही है।मेरी सरकार बनी तो शिक्षा के स्तर को सुधार दूँगा।पहली बखर अपने पिता के अनुपस्थिति मे चुनाव प्रचार मे चिराग ने अपने पिता का जिक्र करते हूए भावुक होकर बोले कि जब पिता जी मौजूद थे तो हमेशा अपने राजनीतिक अनुभव से अबगत कराते थे।तब वे मुझे कहते थे कि शेर होगा तो जंगल चिर कर निकल जाएगा।वे अपब्त आप को राजनीतिक का शेर बताने का प्रयास किया।