Vaishali : इंटर के फार्म भरने के लिए छात्रों की भीड़

राजेंद्र कुमार सिहवैशाली हाजीपुर। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्बारा इंटर के फार्म भरे जा रहे हैं। इस संबंध मे जानकारी देते हूऐ उच्च माध्यमिक विद्दालय के प्रधानाध्यापक जय विजय सिह ने बताया कि इंटर के फार्म भरने मे सरकार द्बारा निर्धारित फीस 1220 रूपये लिए जा रहे हैैं।
11वी से 12वी कक्षा मे जाने के लिए विद्यालय द्बारा ट्यूशन फी छात्राओं से लिया जा रहा है। वही महंत रविंदर दास कालेज मे भी छात्राओं द्बारा इंटर का फार्म भरने के लिए भारी उपस्थिति देखी जा रही है। विद्यालय के प्रिंसिपल अरविंद कुमार, अरूण ने बताया कि इंटर काउंसिल द्बारा निर्धारित शुल्क लेकर छात्राओं का फार्म भरा जा रहा है।
मौके पर उपस्थित विजय कुमार, विनोद कुमार, राजकुमार रवि,शिव कुमार पासवान, संजय कुमार, शिल्पी कुमारी, दिनेश कुमार, पुष्पा कुमारी आदि शामिल है।