बिहार

Vaishali : बाईक सवार अपराधियों ने बाईक छीनने का किया असफल प्रयास, एक गिरफ्तार

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली ।महुँआ थाना क्षेत्र के कड़िहो चौर पास राजापाकर जा रहे बाईक सवार को पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गाड़ी छीनने का कोशिश करने लगा बाईक सवार के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीणो ने घटनस्थल पर पंहुच कर एक को कब्जे मे लेकर जमकर धुनाई कर दिया।किसी ने महुँआ थाना को सूचना दे दिया पुलिस के पंहुचने के बाद ग्रामीणो के चंगुल से बाईक लूटेरे को छुड़ाया और उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

उस लूटेरे से पुलिस पुछ ताछ कर रही है मालूम हो कि रविवार को सुबह एक बाईक सवार राजापाकर की ओर जा रहा था कि रास्ते मे कड़िहो चंबर मे रोककर मोटर साईकिल लूटने का प्रयास करने लगा बाईक सवार ने चिल्लाना शुरू कर दिया । जिससे उसकी गाड़ी छिनतई होने से बच गया।अगर पुलिस ससमय घटनस्थल पर नही पंहुचती तो माँबलीचिग का शिकार हो जाता लूटेरे3की संख्य मे था।जिसमे से एक मौके पर पकड़ा गया2लूटेरे भागने मे सफल हो गया।समाचार लिखे जाने तक लूटेरे से पुलिस पुछताछ कर रहे है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुछताछ होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स