गुलाब चन्द्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ बाघराय थाना क्षेत्र के महराजपुर गाँव का मामला एक बेटी के 6 हत्यारों को ढूंढने में बेबस बाघराय पुलिस। थाना बाघराय – डेढ़ महीने बीत जाने पर भी हत्यारोपियों को पकड़ने में नाकाम खुलेआम इलाके में घूम रहे है ।

हत्यारोपी आखिर क्यों है बाघराय पुलिस अपराधियों पर मेहरबान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर क्यों बाघराय पुलिस फेर रही पानी । पीड़ित परिवार दहशत और डर के साए में जीने को मजबूर है।
वीडियो के माध्यम से पीड़ित पिता ने लगाई मुख्यमंत्री जी से गुहार इलाके में बाघराय पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह तरह की चर्चा बाघराय थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में राजेश मिश्रा की बेटी प्रतिभा मिश्रा( मोनी) की बीते 8 अप्रैल को गांव के ही दबंग विमलेश मिश्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी ।गांव और आसपास छेत्र में एक बेटी की हत्या से तनाव फ़ैल गया।

राजेश मिश्रा ने प्रतापगढ़ प्रशासन एवम् आला अधिकारियों तथा सीओ सदर तनु उपाध्याय के आश्वासन बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया आनन फानन में तेजी दिखाते हुए कुछ आरोपियों को 11/4/2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन तब से आज डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी बाघराय पुलिस के हाथ खाली है ..किसी भी आलाधिकारी ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध।
पीड़ित परिवार और छेत्रिय लोगो के अनुसार फरार हत्यारोपी संजय मिश्रा, अखिलेश मिश्र समेत आधा दर्जन हत्यारोपियों को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की। जिससे पीड़ित परिवार को सदैव किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
हत्यारोपी लगातार अपने समर्थकों के माध्यम से पीड़ित परिवार को धमका रहे है ।पीड़ित परिवार के साथ अगर कोई घटना होती है तो आखिर कौन होगा जिम्मेदार आखिर क्यों है आधा दर्जन अपराधी पकड़ से दूर ।
क्या किसी सफेदपोश के दबाव में काम कर रही है बाघराय पुलिस आखिर कौन है जो एक बेटी के हत्यारों को बचा कर सेंक रहा है रोटी ।छेत्रिय जनमानस और ग्रामवासियों में भारी असंतोष एवम् आक्रोश राजेश मिश्रा ने वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से लगाई न्याय की गुहार । आखिर कैसे होगा एक बेटी के साथ न्याय..
पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं कर रही पुलिस बाघराय ।