Breaking News

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने “सक्रिय क्षय रोगी खोज” अभियान का किए शुरुआत

राम जी विश्वकर्मा : राज्यपाल महोदया के लखनऊ में आयोजित ‘सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान’ शुभारम्भ कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण  ।

Uttar Pradesh Governor Launches "Active Tuberculosis Search" Campaign

उत्तर प्रदेश की  राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के राजभवन में आयोजित ‘सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान’ शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर एनआईसी में जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकरी श्री प्रभाकर राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। मा0 राज्यपाल महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षय रोग एक गम्भीर बीमारी है ये हम सभी के लिये चुनौती बनी हुई है। इसको समाप्त करने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश को टी0बी0 मुक्त बनाना है। हमें वृद्धाश्रम, नारीगृह, कारागार, मलिन एवं श्रमिक बस्तियां, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालयों में अभियान चलाकर क्षय रोग से ग्रसित लोगों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज कर इस बीमारी से ऐसे लोगो को स्वस्थ किया जाये। ‘सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान’ 12 जनवरी तक चलाया जायेगा, इसमें गांव-गांव में टीमे जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित करेंगी तथा उनका इलाज करेंगी।

Uttar Pradesh Governor Launches "Active Tuberculosis Search" Campaign

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा महिला बाल विकास कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ सहित अन्य सम्बंधित विभागों का सहयोग लिया जाये। मा0 राज्यपाल महोदया ने कहा कि इस अभियान में एक भी बच्चा या महिला छूटने न पाये। उन्होंने लोगो के अंदर ’’मेरा गांव स्वच्छ गांव, मेरा गांव स्वस्थ गांव तथा मेरा गांव समृद्ध गांव’’ की भावना जागरूक करने के लिए कहा है।

राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसान, गरीब, महिलाएं एवं बच्चे सभी इस अभियान से जुड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस दिशा में किये गये प्रयासों की तारीफ की और अधिकारियों को 2025 तक टी0बी0 मुक्त प्रदेश बनाने के लिये हर स्तर पर कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स