Uttar Pradesh : इटावा डीएम महोदय ने अनलॉक 1.0 के चलते जारी की नई गाइडलाइंस

मनोज कुमार राजौरिया । जिलाधिकारी जेबी सिंह ने इटावा जनपद वासियों से की अपील एक दूसरे से दूरियां बनाए रहे मास्क लगाकर ही काम करें, जनपद में दुकाने खोलने व अन्य गतिविधियों के लिये अनलॉक-1 की नियमावली के अनुसार जिलाधिकारी जे बी सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। बाजार अब सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खोला जा सकेगा। थोक की सब्ज़ी मंडी रात्रि10 बजे से सुबह 5 बजे तक और फुटकर विक्रेता के लिए प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक खुलेगी और रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण लोक डाउन रहेगा।अभी भी दुकाने दांयें और वाएं दुकान खोलने के नियम के अनुसार ही खुलेंगी एक साथ सड़क के दोनो तरफ की दुकान खोलने पर पाबंदी रहेगी। रविवार को बाज़ार पूरी तरह बन्द रहेगा। यह नियम 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। और बड़े दुकानदार एक बार मे 5 से ज्यादा व्यक्ति को अंदर नही आने दे सकते और हर दुकान पर सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा।
सबसे महत्वपूर्ण जिलाधकारी जे बी सिंह ने जो जानकारी दी कि इटावा में अभी तक 53 केसेस कोरोना के थे जिसमें एक को मौत हो गयी और और 10 ठीक भी हुए इस प्रकार 42 एक्टिव केस इटावा में है जिसके लिए जनता से अपील हैं कि सिर्फ जरूरी काम से बाहर निकले ओर मास्क हमेशा लगाए रखे, किसी चीज़ के संपर्क में आने के बाद समय समय पर सेनेटाइजर करते रहे और सावधानी बरतें।