मनोज कुमार राजौरिया : राज्य सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए बड़े कर दाताओं को एक महीने और छोटे कर दाताओं को दो माह की मोहलत दी है। उन्होंने कहा है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारी मई की जगह अब 27 जून तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
इसी तरह पांच करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले कारदाता मई के स्थान पर 14 जुलाई 2020 तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि व्यापारी चाहेंगे तो इससे पहले भी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। जीएसटी में ऑनलाइन रिफंड दाखिल करने की सुविधा व्यापारियों को दी गई है। वह घर बैठक कर भी ऑनलाइन रिटर्न जमा कर सकते हैं।