Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज़: पार्षद स्वाति बंसल की देखरेख में covid-19 वैक्सीनेशन का कैंप लगाया

संवाददाता : रेनू

सरकार के आदेशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। बहुत अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवा रहे है। तांकि वह सुरक्षित रह सके व अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सके। मेरठ में आज दिनांक 7 जुलाई को वार्ड नंबर 46 में पार्षद स्वाति बंसल जी की देखरेख में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर द्वारा ज्वाला माई मंदिर संजय नगर में 18 प्लस के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

उन्होंने बताया कि सुबह दस से शाम पांच तक वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के बाद कुछ समय तक सभी लोगों को निगरानी में भी रखा गया । इस दौरान किसी को भी कोई परेशानी न हो वैक्सीनेशन के समय दो गज की दूरी बनाई गई, मासक अनिवार्य, दसताने व सेनेटाईजर का विशेष ध्यान रखा गया। जिसमें क्षेत्रवासियों की सभी सुविधाओं का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया कैंप में काफी संख्या में बहुत ही उत्साह के साथ लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

जिसमें विश्वजीत तोमर समाजसेवी, बुध प्रकाश भगत जी, सुमित बंसल, उज्जवल रस्तोगी, सचिन शाक्य, राकेश कुशवाहा, रोबिन प्रजापति, शंकर सिंह गहलोत जी, सगवा सिंह चौहान, निखिल शर्मा, शुभम राघव, शैलेंद्र शर्मा, जेपी यादव वैद्य, जी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। कोरोना की वैक्सीनेशन बेहद सभी के लिए बहुत आवश्यक है। संक्रमण की लहर को रोकने में एहतियात बरतने के साथ वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीन संक्रमण से लड़ने में हमारी मदद करेगी। यह तथ्यात्मक है। इसकी अनदेखी उचित नहीं है। वैक्सीन से घबराएं नहीं, इसे जरूर लगवाएं। कयोंकि हम सुरक्षित तो हमारा परिवार सुरक्षित, हमारा परिवार सुरक्षित तो हमारा देश सुरक्षित।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स