गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । जनपद में लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मौत का कहर तेजरफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की जबरजस्त टक्कर से बाइक सवार 12 वर्षीय अमीर और 20 वर्षीय सूफियान की मौके पर मौत शकील की हालत गम्भीर।

टक्कर के दौरान बाइक सड़क किनारे खेत मे जा गिरी तो बोलेरो भी पलट गई। बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है जो एआरटीओ की बताई जा रही है, जिसका नम्बर UP32EM9000 दर्ज है घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया मौके पर पहुंचे लालगंज कोतवाल संजय कुमार यादव लालगंज कोतवाली के सगरा सुन्दरपुर में हुआ हादसा।