Etawah News : डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से जिले के एसएसपी श्री आकाश तोमर के साथ जिले के ही अन्य तीन पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के तेज तर्रार पुलिसकर्मियो को डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। जिसमे पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची में जिले के एसएसपी श्री आकाश तोमर और जिले के ही अन्य चार पुलिसकर्मी भी शामिल है।

◆ डीजीपी प्रशंसा चिन्ह पाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम

1.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर को सिल्वर डिस्क
2. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री ओमवीर सिंह को गोल्डन डिस्क
3. क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस एन वैभव पांडे को सिल्वर डिस्क
4. उप निरीक्षक श्री नीरज शर्मा चौकी इंचार्ज नौरंगाबाद थाना कोतवाली

जनपद में कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्यों में उत्कृष्ट एवं अग्रिम योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जनपद में शराब माफियाओं के गैंग पर शिंकजा कसने में अहम भूमिका के साथ साथ जिले में अपराध व अपराधियों पर एसएसपी जी ने कठोरता से शिकंजा कस दिया है। पुलिस मुख्यालय से जारी हुए लिस्ट में जिले के वर्तमान एसएसपी जी को सिल्वर डिस्क के साथ साथ अन्य चारों को डिस्क प्रदान की जाएगी।
◆ गोल्डन डिस्क व सिल्वर डिस्क क्या है?
सिल्वर डिस्क उस पुलिसकर्मी को दिया जाता है, जिसने पुलिस विभाग में कम से कम 16 साल की ड्यूटी करने के साथ साथ बेहतर व उत्कृष्ट कार्य किया हो तथा उसके खिलाफ किसी तरह की कोई जांच या दंड नहीं मिला हो।
इसी तरह से गोल्डन डिस्क सिपाही से लेकर उस स्पेशल कमिश्नर को दिया जाता है, जिसने 24 साल का कार्यालय पूरा करने के साथ साथ बेहतर से बेहतर कार्य किया हो। सम्मान पानेवाले पुलिसकर्मी इस डिस्क को अपनी वर्दी पर भी लगा सकेंगे। जिस पुलिसकर्मी को तीन बार असाधारण कार्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका हो, वह सिल्वर डिस्क का और जिसे पांच बार असाधारण कार्य पुरस्कार मिला हो, वह गोल्डन डिस्क का हकदार होता है।




