Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशराजनीति
राशन डीलर के चुनाव में धांधली के मामले में इटावा कचहरी में उमड़ा जन सैलाब
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया :इटावा ग्राम पंचायत डुंगरी मे राशन डिलर के चुनाव मे धांधली का आरोप का कतिथ व्यान सामने आया जिस मामले के प्रति ग्राम पंचायत निवासीयो ने कचहरी परिसर में एस डी एम आफिस का घिराव कर शिकायत की।
मामले में ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया गया है कि प्रधान ने अपने ही संबंधी को राशन डीलर का चुनाव जितवाया है जिसे प्रधान ने चुनाव प्रकिया में धांधली की, डिलरी चुनाव की सुचना आस पास के दो गांव मे भी नही थी, जिसके चलते ग्राम निवासियो ने कचहरी परिसर मे एस डीएम साहब से शिकायत की।
150 लोगों के जन सैलाब के साथ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत व मंडल महामंत्री अतुल तिवारी ने एस डीएम साहब से लोगों की समस्या हेतू चुनाव दुबारा पर्ची से कराने की बात रखी ।।