दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों आदिवासियों व वंचितों को संगठित करने के लिए दूसरे दिन भी निकली साइकिल यात्रा

संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकरनगर जिले मे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र बहादुर व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवि राव अम्बेडकर की अध्यक्षता में तथा रामजी राव के नेतृत्व में जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे के साथ दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों आदिवासियों व वंचितों को संगठित करने के लिए दूसरे दिन भी साइकिल यात्रा की शुरुआत की गयी। आपको बता दे कि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजाद समाज पार्टी मीडिया प्रभारी अम्बेडकरनगर ऋषि कुमार ने बताया कि आज की जाति तोड़ों समाज जोड़ो बहुजन साईकिल यात्रा का शुभारम्भ आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर काॅलेज जलालपुर से होते हुए भड़भड़पुर ग्रामसभा से भाऊकुॅआ पहुॅची। फिर वहाॅ से मित्तूपुर रोड होते हुए, जलालपुर स्थित यादव चौराहा से जमालपुर चौराहा होते हुए, मंगुराडिला तिराहा स्थित बाबा साहब अम्बेडकर के चरणों में नमन करते हुए मंगुराडिला स्थित अम्बेडकर भवन कार्यालय पर साईकिल यात्रा का समापन हुआ। उक्त बहुजन साईकिल यात्रा में भीम आर्मी जिला प्रभारी राजकुमार, जिला उपाध्यक्ष बृजेश अम्बेडकर आ0स0पा0, टाण्डा विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान, जलालपुर ब्लाॅक अध्यक्ष राजकुमार, विशाल, सुधाकर समेत अनेकों कार्यकर्ता साइकिल यात्रा में शामिल रहे।