Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉबतीर ए नज़रप्रतापगढ़

आवश्यकता है समय रहते जागने की नही तो…

संवाददाता रवि राव

प्रतापगढ़ यदि समय रहते नही चेते  जनपद के आलाधिकीरी तो उत्पन्न हो सकता है भयावह स्थिति । जिस हिसाब से ज्यादातर लोग शहरों से गांव के तरफ पलायन कर रहे हैं ऐसे मे ज्यादातर परदेशियों का परीक्षण भी नही हो पा रहा है ,कहीं पर ग्राम प्रधान या सम्बंधित लोगों द्वारा प्रसासनिक टीम को सूचना देने मे लापरवाही की बात सामने आ रही है तो कहीं पर परिजनों द्वारा जिम्मेदारों को डर वश सूचना नही दी जा रही है ,तो वहीं पर कई जगहों पर डॉक्टरों के टीम  को सूचना देने के बाद भी टीम के न पहुचनें से भी शहरों से गांव की ओर पलायन कर चुके व कर रहे परदेशियों की जांच संभव नही हो पा रहा है , ऐसे मे यदि किसी गांव मे एक भी कोरोना से ग्रसित मरीज निकला तो स्थिति भयावह हो सकता है और स्थिति को संभाल पाना मुश्किल होगा । इसलिए  जरुरी है प्रसासन के साथ – साथ सभी ग्राम प्रधान / परिवार के सदस्य / जागरुक नागरिक आदि द्वारा शहर से गांव का रुख कर घर आ रहे परदेशियों के आने की सूचना तत्कालकबिना देरी किए जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचायी जाए और उन सबका परीक्षण कराया जाए साथ साफ सफाई और सतर्कता का विशेष ध्यान दिया जाए जिससे अपना घर / जनपद कोरोना मुक्त रह सके ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स