मेरठ न्यूज: सक्षम हेल्थ केयर सॉल्यूशन संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज चौधरी मनजीत सिंह जिला अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी जी ने अपने जन्म उत्सव पर संस्था का स्थापना दिवस मनाया। “सक्षम हेल्थ केयर सॉल्यूशन एनजीओ” गाँव गेझा मेरठ में जिसका उदघाटन विधायक सिवालखास जितेन्द्र सतवाई एवम् जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी चौधरी मनजीत सिंह द्वारा किया गया।
इस संस्था में एक कार्ड वितरित किया गया। जिसमें संस्था की तरफ से ₹100000 तक का बिल माफ किया जाएगा। जो भी कार्ड को बनवा आएगा जिस में उपस्थित डॉक्टर साक्षी की टीम, हिंदू युवा वाहिनी की समस्थ टीम, एनिमल केयर टीम, अब्दुल कलाम समिति, भाजपा की समस्थ मंडल कार्यकारिणी आदि। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हेल्थ केयर सलूशन के संरक्षक भी है। चौधरी मनजीत सिंह जिनके जन्म उत्सव पर निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन हुआ।
जिसमें फ्री दवाइयां, सिरप, खुन की जांच आदि उपलब्ध कराएं और कुशल डॉक्टरों की टीम ने अपना परामर्श दिया। जिसमें लगभग 130 मरीज उपस्थित रहे। और सुविधा का लाभ उठाएं। उपस्थिति डॉ साक्षी, तान्या वर्मा , डॉ नीतू, डॉ शाहरुख, डॉ शान, डाॅ पिंकी, डॉ मोनू, अर्चित जिंदल, अंकुर आदि।