प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
ताजनगरी आगरा में बीते 1 वर्ष में लोगों के खोए मोबाइल सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद बरामद कर लोगों के सपुर्द कर दिए गए। अपने मोबाइल के मिलने की आस खो चुके लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आई।

आगरा पुलिस के द्वारा खोया-पाया सेल और सर्विलांस टीम की मदद से लोगों के खोए हुए मोबाइलों को ट्रेस किया जाता रहा है।
इसी क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा बीते कुछ माह में लोगों के खोए हुए मोबाइलों को ट्रेस करते हुए बरामद किया गया। एसपी क्राइम डॉ राजीव सिंह के द्वारा आज पुलिसलाइन सभागार में 57 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस किये गए। एसपी क्राइम के अनुसार बरामद 57 मोबाइल की कीमत करीब आठ लाख रुपये है।
57 लोगों को मोबाइल लौटाए गए
मोबाइल पककने वाले ज्यादातर लोगों की कोई न कोई कहानी थी। किसी ने फाइनेंस पर मोबाइल लिया था और किसी को परिजनों ने काफी मिन्नतों के बाद मोबाइल दिलाया था। मोबाइल वापस लेने आई साक्षी ने बताया की उसकी पढ़ाई के लिए पापा ने उसे मोबाइल दिलाया था।
मोबाइल खोने पर पढ़ाई से रिलेटेड काफी डाटा चला गया था। काफी परेशान होना पड़ा था। अब मिल गया है तो अच्छी बात है।