Breaking Newsअन्य राज्यकरियर & जॉबदेश

कल से खुलेंगे जिले के होटल- मॉल नियमों का पालन होगा जरूरी

 

मनोज कुमार राजौरिया । सरकार के निर्देश पर 8 जून से मॉल व होटल भी खोल दिए जाएंगे इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रहीं हैं। सरकार की ओर से जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका पूरी तरह पालन करने के साथ लोगों को आने जाने की अनुमति होगी। शहर में जो मॉल व होटल 8 जून से खोेले जाने हैं उनमे अभी से तेयारियां चल रहीं हैं ताकि पहले से पूरी व्यवस्थाएं चाकचौबन्द कर ली जाएं। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही होटलों में आने वालों का पूरा ब्योरा रखा जाएगा और एक कमरे से सिर्फ एक ही व्यक्ति ठहरेगा। यह इंतजाम भी किए जा रहे हैं कि एक साथ अधिक लोग न पहुंचे ताकि भीड़ न हो पाए। लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसके लिए अभी से ही गोले भी बनाए जा रहे हैं। लिफ्ट मे भी ज्यादा लोगों को एक साथ नही जाने दिया जाएगा। सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी और पूरी इमारत को भी प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा।

होटल अमर आशियाना में संक्रमण से बचाव के सभी उपाय कर लिए गए है। होटल में खासतौर से सेनेटाइज करने के लिए मशीन आ गई है इसके साथ ही नियमों का पालन कराने के लिए अलग से स्टाफ रखा गया है उसका काम निगरानी का होगा। मैनेजर मुकेश शर्मा ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो तथा बच्चों को होटल में आने की इजाजत नहीं होगी। गेट पर ही थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था की गई है। सेनेटाइज पर विशेष जोर देते हुए इसके लिए मशीन मंगाई गई है ताकि कोई कमी न रह जाए। होटल का पूरा स्टाफ मास्क लगाकर व हैंड ग्लब्स पहनकर ही काम करेगा। होटल में आने वालों का पूरा ब्योरा रखा जाएगा और एक कमरे में एक ही व्यक्ति को रूकने दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का भी पालन कराया जाएगा।

आने वालों का रखा जाएगा पूरा ब्योरा
8 जून को खोले जाने से पहले ही होटल ममाज में पूरे व्यवस्थाएं चाकचौबन्द कर ली गई हैं। यहां जो भी आएगा उसका पूरा ब्योरा रखा जाएगा। खास बात यह है कि एक कमरे में सिर्फ एक व्यक्ति ही ठहरेगा। वह इटावा से किससे मिलेंगे और कहां कहां जाएंगे इसका ब्योरा भी रखा जाएगा। मैनेजर खुर्शीद ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति होटल में ठहरे व्यक्ति से मिलने के लिए आएगा तो वह कमरे में नहीं जाएगा मुलाकात आउट डोर होगी। होटल मे आने वाले को होटल के दरवाजे छूने की इजाजत भी नहीं होगी। गेट कीपर ही दरवाजा खोलेगा इंट्री से पहले ही बुखार देखा जाएगा और यदि बुखार हुआ तो होटल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। होटल के सभी कर्मचारी मास्क लगाकर तथा हैंडग्लब्स पहनकर ही काम करेंगे। सेनेटाइज के भी पुख्ता इंतजाम हैं।

बचाव के किए जा रहे सभी उपाय
होटल चौधरी पैलेस में पूरी सतर्कता बरती जाएगी बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं। सीपू चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उनका पूरी तरह पालन किया जाएगा। होटल मे सेनेटाइज की व्यवस्था की गई है। होटल का पूरा स्टाफ मास्क व हैंड ग्लब्स के साथ ही काम करेगा। साफ सफाई के साथ ही प्रतिदिन सेनेटाइज भी किया जाएगा। एक कमरे में एक समय में एक ही व्यक्ति को ठहरने दिया जाएगा उसका भी पूरा ब्योरा रखा जाएगा। बिना थर्मल स्केनिंग के किसी भी व्यक्ति को होटल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके साथ ही समय समय पर शासन व जिला प्रशासन की ओर से जो भी निर्देश आएंगे उनका पालन होगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स