मेरठ न्यूज: लोक जनशक्ति पार्टी का 21वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
आज 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी का 21वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया और जिला महामंत्री सुशील वर्मा ने लोगों को स्वर्गीय राम विलास पासवान जी की नीति और विचारों से अवगत कराया और उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )सर्व समाज व कार्यकर्ताओ की पार्टी है जिसमें लोगों को सम्मान दिया जाता है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी दलितों के पिछड़ों के अल्पसंख्यकों के सर्व समाज के नेता है जो स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा तत्पर रहकर काम कर रहे हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करने के लिए लोगों ने संकल्प लिया है और सुशील वर्मा जी ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 2022 का विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और जीत का परचम लहराएगी। रामशरण सैनी जी शोभाराम कसाना जी दीपक पाल जी नितिन सैनी जी उमेश कुमार जी और अन्य लोग उपस्थित रहे।