आगरा। चिराग यूथ फाउंडेशन की तरफ से आज पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में आगरा रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल,विधायक योगेंद्र उपाध्याय,अध्यक्ष पूरन डाबर, आदि मौजूद रहे।
आज समाजसेवियों को आगरा रत्न अवार्ड से नवाजा गया आगरा में फुटवियर इंडस्ट्रीज के मशहूर ठाकुर फुटवियर कंपनी के नरेंद्र त्रिलोकानी को आज आगरा रत्न अवार्ड से नवाजा गया मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र त्रिलोकानी ने बताया कि वह काफी टाइम से छोटे उद्योग पतियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं , जिसमें वह सिखाते हैं कि किस तरह से हम अपने काम को आगे पहुंचाएं और साथ ही किस तरह से हम
युवाओं को शूज इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करवाएं उन्होंने कहा मुझे यह अवार्ड पाकर बहुत खुशी महसूस हो रही है और मैं इसी तरह आगे भी इस तरह के कार्य करता रहूंगा और मैं चिराग यूथ फाउंडेशन का शुक्रिया करता हूं जिसने आज मुझे आगरा रत्न अवार्ड से नवादा ।