Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: नगर निगम द्वारा उठाई गई सिल्ट।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में कई दिनों से नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें कि नालों की सफाई कर मलवा और कुड़ा करकट सड़क पर ही डाल दिया गया था। वहीं किला रोड़ पर चैक पोस्ट पर कई दिनों से कचरा सड़क पर भी पडा़ था।जिस कारण राहगीरों को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था। सभी लौगों को इस सडक़ से गुजरने में परेशानी हो रही है। कयोंकि मलवा,गीले कुड़े के कारण बहुत ही बदबू हो रही थी जिस कारण सांस लेना बहुत ही कठिन हो गया था। मेरठ नगर निगम द्वारा आज यह कचरा उठाया गया है।जिस से राहगीरों और आस पास के लौगों को चैन की सांस लेने को मिली है। जिस वजह से दुकानदारों का दुकान में बैठना भी मुश्किल हो गया। वह अब अपनी दुकानों के बाहर बैठ सकते है। पैदलयात्रियों को भी यहां से निकलने में बहुत राहत महसूस होगी।