Etawah News : कंटेनर में शार्ट-सर्किट से लगी आग

दिलीप कुमार : इटावा थाना क्षेत्र बकेवर के नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढावा पर चार दिन से खडे़ एक मुर्गी दाना लदे कंटेनर में सोमवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से केविन में आग लग गई। आग लगने से ढाबा पर मौजूद लोगों में हड़़कम्प मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर समरसेबिल चलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस की तत्परता के कारण कंटेनर में लदा मुर्गी दान जलने से बच गया।

थाना क्षेत्र के गांव कुडरिया के रहने वाले विनय कुमार एक सप्ताह पहले गुजरात के हिम्मत नगर से मुर्गी दाना की बोरी लेकर कलकत्ता के लिये लादी थी। चार दिन पूर्व वह कंटेनर को बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित राजेन्द्र ढावा पर खड़ा करके अपने गाँव चला गया था। सोमवार की दोपहर कंटेनर की केविन में शार्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी। जब उसी के गांव के रहने वाले कुडरिया निवासी सुशील कुमार ने कंटेनर में आग की लपटें उठती देखी तो इसकी सूचना ड्राइवर विनय को दी। इसी बीच सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ढावे पर लगे समरसेविल पम्प की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया।




