Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा पाश ईलाके में हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में 17 जुलाई को पिंकी पत्नी सन्नी बागां निवासी मकान नंबर 51 शर्मा नगर निकट विक्टोरिया पार्क ने थाना सिविल पर सूचना दी कि जब वह अपने घर से बाहर किसी काम से गयी थी तो अज्ञात चोरों ने उनके घर से आभूषण चोरी कर लिये हैं इस सूचना पर तत्काल अभियोग पजींकृत किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस घटना को गंभीरता से लेकर अनावरण हेतू टीम गठित की गयी जिसमे पूरे क्षेत्र के सी0सी0टी0वी कैमरे देखे गये व मुखबिर मामूर किये गये । सी0सी0टी0 फुटेज में एक महिला आती -जाती दिखायी दी ।

मेरठ न्यूज: थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा पाश ईलाके में हुई सनसनीखेज चोरी का खुलासा

जिसके सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारी की गयी तो पता चला कि उसका नाम बबीता है और वह कोठियों मे काम करती है । तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त बबीता नामक महिला की तलाश की गयी तो पता चला कि वह कहीं भागने की फिराक मे है। जिसको तत्काल गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर उसने अपना नाम बबीता पत्नी विनोद कुमार निवासी -215 राजीव नगर जेल चुंगी थाना मेडिकल मेरठ बताया । गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने घटना कबूलते हुये बताया कि उसने घर में घुसकर देखा कि घर में कोई नही है तो अलमारी खोलकर उसके लॉकर में से रखे हुये जेवरात चोरी कर लिये और मौका देखकर भाग गयी । उसको आते-जाते किसी ने नही देखा था । अभियुक्ता की निशादेही पर चोरी का समस्त जेवरात बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रु/- है । अभियुक्ता ने यह भी बताया कि वह आज इसे बेचने की फिराक मे थी । गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता बबीता पत्नी विनोद कुमार निवासी- 215 राजीव नगर जेल चुंगी थाना मेडिकल जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण 01 मगंलसूत्र सोने का, लाकेट सोने का, 04 जोडी सोने के बडे टोप्स, 02 जोडी सोने के टोप्स, 06 नोजपिन बडे साईज की, 04 चांदी के सिक्के।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स