Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग में घोटाला

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : ओलावृष्टि आसमानी आपदा से टूटे पोल को, ग्रामीणों से चंदा लेकर लगवाए है पोल और जेई सराय भीमसेन के सहयोग से हो रहा है हेरफेर।
सराय भीमसेन पावर हाउस जेई शैलेंद्र यादव एवं एसडीओ गौरव कुमार के मिलीभगत से हरिकेश शर्मा फर्जी लाइनमैन बनके करते हैं धन उगाही व बेचा गया तार ।

मान्धाता विकासखंड मांधाता ग्राम सभा सराय सुजान में पहले ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा करके पोल लगवाए गए थे। सराय भीमसेन के जेई हेरफेर कर रहे हैं। जिसमें फर्जी लाइनमैन बन कर ग्राम सभा सराय सुजान में 100 मीटर तार बिजली का बेच लिया गया। यह कार्य सराय भीमसेन के जेई शैलेंद्र यादव एवं एसडीओ गौरव कुमार के मिलीभगत से हुआ। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्राम सभा सराय सुजान के ग्रामीणों का कहना है कि आसमानी आपदा ओलावृष्टि हवा के कारण जो भी पोल टूटे हैं। जेई

दूसरा नहीं मंगवा रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि हमारे क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा साफ शब्दों में कहा था कि बिजली के खंभे को तत्काल लगवाया जाएगा। परंतु जेई खंभे को हेरफेर कर रहे हैं। ग्रामीणों को तकलीफ इस बात की है कि इकट्ठा किए हुए चंदा से पोल मंगवाया गया था। वह पोल पहले से लगा है तार की बंदोबस्त किया जा रहा है। चंदा इकट्ठा करके पोल मंगवाया गया था। तो हेरफेर क्यों कर रहे हैं जेई सराय भीमसेन के पास अगर पोल टूटा है तो नया क्यों नहीं मंगाकर लगाया जा रहा है। ग्रामीण अपने जेब से पैसा देकर लाए थे। हालांकि ग्रामीणों द्वारा सराय भीमसेन के जेई से बात किया गया तो उन्होने कहा कि कही का पोल इधर का उधर

किया जा सकता है ये हमारा काम हैं तो ग्रामीणो ने डायल 112 पर तुरंत सूचना दी जब 112 मौके पर गयी तो दो घरो में तार पाया गया लेकिन उस पर कोई कार्य वाही नहीं हुई I

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स