देशविदेशसम्पादकीयस्वास्थ्य एवं विधि जगत

कोरोना वायरस का भारत सहित 155 देशों में भयंकर प्रकोप

संपादकीय लेखन सुनील पांडे : वरिष्ठ पत्रकार

दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की सर्वप्रथम पहचान हुई। तब से लेकर आज तक 155 देश इस महामारी की चपेट में आ गए हैं । शुरुआती दौर में चीन द्वारा इस वायरस की खबर को दबाए रखना सबसे बड़ी भूल थी। यदि चीन शुरुआती स्तर पर इस वायरस पर काबू पाने का प्रयास करता तो आज दुनिया के 155 देश के 1,82,405 लोग इस महामारी की चपेट में ना आते ,इतना ही नहीं अब तक 7,154 लोग इस महामारी में जान गवाँ चुके हैं ।करोना वायरस के कारण दुनिया के कई देशों से लगातार मौतों की खबरें आ रही हैं ,लेकिन कुछ देश अपने यहां हुई मौतों की संख्या को छुपा रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अशुभ संकेत है। चीन के बाद इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में इराक और इटली का नाम आ रहा है। इटली में इस वायरस के चलते हुई मौतों की संख्या 2503 का आंकड़ा पार कर गई है । इस बीमारी की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है इटली में एक दिन में ही 349 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है ।संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्वपूर्ण संगठन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)ने इस बीमारी को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

संगठन ने इसके खतरनाक स्तर पर प्रसार और गंभीरता के चलते इसे रोक पाने में असमर्थता पर चिंता जताई है ,लेकिन साथ ही साथ इस संक्रमित वायरस के संकट से निपटने में भारत सरकार द्वारा दिखाई गई तत्परता और इसके निपटने के तौर-तरीकों पर प्रशंसा की है ।भारत में भी अब तक इस महामारी से लगभग 148 लोगों के संक्रमण में आने की खबर आ रही है तथा 3 लोगों को मौत भी हो चुकी है। भारत इस महामारी से काबू पाने के लिए मुस्तैदी से जुट गया है।इस महामारी से बचाव हेतु विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट माध्यमों द्वारा भारत सरकार यहां के लोगों को जागरूक कर रही है ।विभिन्न राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार अपने यहां विभिन्न स्कूल कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 2 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया है ,तथा सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है ।प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा है कोरोना वायरस स्टेज-2 में है जिसे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु एक लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही साथ 4,100 से अधिक डॉक्टर एवं कर्मचारियों को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस बीमारी से सतर्कता बरते हुए 1268 आइसोलेशन बेड वा 1155 क्वॉरेंटाइन बेड अस्पतालों में आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रति कितनी सतर्क है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है उसने अपने कंट्रोल रूम से एक हेल्पलाइन नंबर 18001805 145 भी जारी कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मनीटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का मानना है मास्क सैनिटाइजर एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूकता से इस लाइलाज बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है । एक सुखद सूचना यह भी है कि अमेरिका द्वारा इस बीमारी से बचाव हेतु एक वैक्सीन विकसित करने की बात कही जा रही है, जिसमें अभी समय लग सकता है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: