संगम इंटरनेशनल स्कूल सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बना जिला टॉपर
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । प्रतापगढ़, जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालयों में अपना स्थान रखने वाला संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा मेदनीगंज शिक्षा और गुणवत्ता के आधार पर आज छात्र-छात्राओं का ही नहीं बल्कि गार्ज़ियन की भी पसन्द बन चुका है।

संगम स्कूल की श्रुति यादव ने इस वर्ष कक्षा 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 576(96%) अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार के साथ ही अपने अभिवावकों को भी गर्वानुभूति दे रही है, श्रुति के साथ ही आदित्य ने 10वीं की परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त कर 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि संगम इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने जिले का छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए की थी और विद्यालय की छात्रा श्रुति ने जो अंक इण्टर की परीक्षा में और छात्र आदित्य मौर्य ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्राप्त किए है वह इस बात का प्रमाण है। बकौल जिला टॉपर श्रुति के अनुसार मैंने 12वीं की परीक्षा में प्रतापगढ़ में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए इसका श्रेय मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद व विद्यालय के गुरुजनों के उचित मार्गदर्शन को देती हूं। मेरे जैसे कई और छात्र छात्राएं भी मेहमत से पढ़ाई करते हैं परंतु यदि उन्हें सही मार्गदर्शन न मिले तो उनका वह प्रयास उस प्रतिफल को नहीं प्राप्त कर पाता जिसके वे वास्तविक हकदार है इसलिए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे संगम इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। विद्यालय परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए प्रबन्ध समिति से अनुरोध भी किया कि स्नातक एवं परास्नातक स्तर की शिक्षा के लिए भी जल्द से जल्द विचार किया जाए इस निर्णय से जिले की लड़कियों को शिक्षा जगत में खुलकर पंख फैलाने में और आसानी होगी जिससे वो अपने परिवार और समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकेंगी।
98.2% पाकर 10वीं के टॉपर आदित्य ने खुशी से चहकते हुए कहा कि मेरा स्कूल जिले का सबसे अच्छा स्कूल है और अपने माता पिता और गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के कुशल प्रबन्धन और अपने भविष्य को लेकर बेबाकी से बात रखी।
गौरतलब है कि संगम इण्टरनेशनल स्कूल की श्रुति और आदित्य के साथ ही गीतिका खंडेलवाल 12वीं कक्षा की कार्मस स्ट्रीम में जिला टॉप किया है और 575 अंकों के साथ जिले में दूसरे स्थान प्राप्त किया है और तीसरा स्थान मिला है किशन ओझा को इसी क्रम में 10वीं की परीक्षा में शिवम केशरवानी को दूसरा और प्राची खंडेलवाल को 3रा स्थान प्राप्त हुआ है ।
संगम इंटरनेशनल स्कूल के संरक्षक एवं जिले के सांसद ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में कॅरोना संक्रमण स्थिति में सामुहिक आयोजन करना सम्भव तो नहीं परन्तु विद्यालय की जिला टॉपर बेटी श्रुति, गीतिका सहित सभी टॉप 10 छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा । 10वीं की परीक्षा में भी सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की योग्यता और विशेषता पर हर्ष के साथ जानकारी देते हुए कहा कि गुरुओं का धर्म है छात्रों के हित मे हर सम्भव सहयोग करना जो छात्र या छात्रा अपने भीतर लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की भवना रखता है उसे उत्तम से सर्वोत्तम बनने के मार्ग पर आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाता। विद्यालय के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य ने अपनी इन्ही आशीर्वचनों के साथ सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Like this:
Like Loading...