Breaking Newsउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीसम्भल
Sambhal News : गांव फतेहपुर उत्तमा में छाया 3 दिनों से अंधेरा आधे गांव की बिजली गुल बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान

संवाददाता भूपेंद्र सिंह : जनपद संभल के गांव फतेहपुर उत्तमा में छाया 3 दिनों से अंधेरा आधे गांव की बिजली गुल बिजली विभाग नहीं दे रहा ध्यान ग्रामीणों का आरोप है की 3 दिन पहले गांव का
ट्रांसफॉर्म फुक गया इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जेई विजय कुमार यादव से बातचीत की तो जेई साहब ने ग्रामीणों का फोन उठाना भी गवारा नहीं समझा क्योंकि यह गांव वाले उनके सामने कोई अहमियत नहीं रखते तो साहब गांव वालों का फोन क्यों उठाएंगे अचानक उसी दिन गांव में लाइनमैन आ गया ग्रामीणों ने उससे बातचीत की तो उसने जेई से बातचीत की और ग्रामीणों से मोटी रकम की डिमांड कर डाली और कहा कि इधर दाम उधर काम ग्रामीण पैसे देने में असमर्थता जताने लगे, तो लाइनमैन ने ग्रामीणों से भी साफ मना कर दिया इतनी भयंकर गर्मी में ग्रामीण बेहाल हैं और गांव में 3 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है।