संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में मिशन शक्ति के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय था लैंगिक समानता एवं स्वास्थ्य वर्धन, विषय प्रवर्तन करते हुए उर्दू विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हुमा फात्मा ने कहां की समाज में लेगिक भेदभाव दूर करने के लिए छात्राओं को आगे आना होगा। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। डॉक्टर दीपिका शर्मा ने कहा की छात्राओं को समाज में लैंगिक समानता कायम करना आवश्यक है।
हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर फ़हीम अहमद ने कहा किंग देश के समग्र विकास के लिए बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। डॉ राजेश कुमार ने कहा कि बेटी बेटी समान हैं ।
उनमें भेदभाव नहीं करना चाहिए उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलासशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रितु भटनागर ने किया धन्यवाद ज्ञापन नेम पाल सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर दिलदार हुसैन, जितेंद्र बहादुर सिंह, भानु भास्कर प्रजापति, डॉक्टर नवीन कुमार यादव डॉक्टर अर्चना बंसल, डॉ अजय सिंह, डॉ अमृतेश अवस्थी, धीरेंद्र कुमार सिंह, रिया अनवर, डॉ निलेश कुमार (अर्थशास्त्र), डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा (राजनीति शास्त्र), आदि शिक्षक शिक्षिका एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.।