Sambhal News: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में किया गया पुलिस चौकी का लोकार्पण किया

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
सम्भल थाना नखासा क्षेत्र के पुलिस चौकी रायसत्ती में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व मैं चौकी का लोकार्पण किया गया है। रायसत्ती की चौकी सफाई रंगाई पुताई और फुलवारी को देखकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सम्भल अलावा और भी आला अधिकारियों ने चौकी प्रभारी कराए गए कार्य की प्रशंसा की साथ ही इस मौखे पर चौकी के और पास के गांव लोग भी एकत्र होकर चौकी पर खुशी का महोल देखा, आसपास के लोग जब चौकी प्रभारी द्वारा कराए गए इस कार्य के अलावा चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी, चौकी प्रभारी की थाना प्रभारी ने प्रशंसा की,और कहा प्रभारी भी प्रबोध कुमार सही तरीके से अपना कार्य कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रसाद ग्रहण कर छोटे बच्चों को मिठाई व फल वितरित किये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सम्भल, प्रभारी निरीक्षक थाना नखासा आदि मौजूद रहे।